- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। एनएसयूआई (NSUI) इकाई देहरी ने महाविद्यालय प्रशासन को मांगपत्र सौंपा। एनएसयूआई अध्यक्ष अंकिता ने बताया कि कॉलेज के कई कमरों में बिजली के स्विच टूटे हुए हैं, बल्ब खराब हैं और पानी की व्यवस्था चरमराई हुई है। छात्रों की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे टूटे हुए हैं। कॉलेज की चार दीवारी को फांद कर असमाजिक तत्व कॉलेज में घुसकर माहौल को खराब कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा और उनकी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करना एनएसयूआई का ध्येय रहा है। अतः एनएसयूआई इकाई देहरी कॉलेज प्रशासन से यह मांग करती है कि छात्रों की समस्याओं का जल्द निपटारा किया जाए। मांगपत्र सौंपते समय एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमर कुमार और इकाई प्रभारी वीर सिंह, शुभम शर्मा, अमन, तनु, अंकिता, विशाखा, अनीश, रितिक और अन्य एनएसयूआई सदस्य मौजूद रहे।
- Advertisement -