- Advertisement -
नाहन। देवभूमि हिमाचल में 2 निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बेची गई फर्जी डिग्री मामले( Fake Degree case)में छात्र संगठन उग्र हो गए हैं। छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल से इस गंभीर मामले की जांच की मांग की है। साथ ही ऐलान किया है कि यदि जल्द फर्जी डिग्री मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। एनएसयूआई ने यह ऐलान राज्यपाल को भेजे एक ज्ञापन में किया है। इस सिलसिले में एनएसयूआई के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात कर उन्हें यह ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष धनवीर सिंह ने आरोप लगाया कि फर्जी डिग्रियों का मामला सामने आने से साफ है कि प्रदेश में शिक्षा का व्यापारीकरण हो रहा है। 2 निजी विश्वविद्यालयों द्वारा लाखों रूपए की फर्जी डिग्रियां बेची गई। एनएसयूआई मांग करती है कि सरकार इस दिशा में जल्द कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह आम छात्रों के साथ सीधे-सीधे खिलवाड़ है। उन्होंने ऐलान किया कि यदि संबंधित विश्वविद्यालयों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर कई छात्र नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Advertisement -