- Advertisement -
नई दिल्ली। राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा पाकिस्तान के पख्तूनख्वाह प्रांत में स्थित बालकोट में बने जैश के कैंपों पर की गई एयर स्ट्राइक का सबसे बड़ा सबूत पेश किया है। NTRO द्वारा बताया गया कि 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी शिविर पर हमला किया, भारतीय खुफिया द्वारा तकनीकी निगरानी एजेंसियों को 300 मोबाइल फोन सक्रिय मिले, जो वहां मौजूद कुल आतंकियों की संख्या का स्पष्ट संकेत देते हैं।
बताया गया कि भारतीय वायु सेना (IAF) को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में शिविर को निशाना बनाने के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद निगरानी शुरू कर दी गई थी। 26 फरवरी को, 12 मिराज 2000 IAF जेट्स ने पाकिस्तानी के वायुक्षेत्र में प्रवेश किया और बालाकोट में शिविर में 1,000 किलोग्राम स्पाइस 2000 बम लॉन्च गिराए। सूत्रों ने बताया कि अन्य भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने भी बालकोट में जैश के कई ऑपरेटिव्स के इनपुट के साथ एनटीआरओ के सक्रिय लक्ष्यों के आकलन की पुष्टि की थी। स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों की कोई आधिकारिक संख्या सरकार द्वारा घोषित नहीं की गई है। हालांकि, भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को कोयंबटूर में एक संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि की कि लक्ष्य भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा नष्ट कर दिया गया था।
- Advertisement -