-
Advertisement
Corona in India: संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार, 24 घंटों में रिकार्ड 15,413 पॉजिटिव मामले
नई दिल्ली। भारत में जानलेवा कोरोना वायरस( Coronavirus) के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। हाल यह है कि देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान देश में 306 लोगों की जान कोरोना वायरस से गई है और 15,413 नए पॉजिटिव( Positive) मामले सामने आए हैं। यह अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उधर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,10,461 हो गई है, जिसमें 1,69,451 एक्टिव केस, 2,27,756 ठीक हुए मामले और 13,254 मौतें शामिल हैं। रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 55.48 फीसदी हो गया है।
दिल्ली में 24 घंटे में 3630 नए मरीज सामने आए
देशभर में पिछले 24 घंटों में 13925 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। 169451 एक्टिव मामले हैं यानी इनका इलाज चल रहा है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अभी तक 6807226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। एक दिन के भीतर कल 24 घंटे में 190730 सैंपल टेस्ट किए गए। राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर रोज नया रिकॉर्ड सामने आ रहा है। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यहां 3630 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56,746 हो गया। वहीं पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में यहां 7725 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 31294 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 77 मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 2112 हो गई है।