- Advertisement -
नूरपुर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा (Kangra) की नूरपुर विधानसभा (Nurpur Vidhan sabha) के पूर्व विधायक अजय महाजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी वेणी महाजन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) पाई गई है। दोनों का घर पर उपचार चल रहा है। उन्होंने स्वयं को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। अजय महाजन कोविड-19 के दौर में सरकार के नियमों के तहत पूरी सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र के लोगों में सक्रिय थे, लेकिन वायरस ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया है। वह पिछले चार दिन से अस्वस्थ चल रहे थे, उन्हें हल्का हल्का बुखार व गले में दर्द आदि लक्षण आ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने अपना और अपनी पत्नी का कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाया और अपने आप को घर में आइसोलेट किया।
सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट में उन्हें और उनकी पत्नी दोनों को पॉजिटिव पाया गया है। अजय महाजन ने कहा कि वह पूरी सतर्कता बरतने के बावजूद इसकी चपेट में आ गए हैं। अतः लोगों से आग्रह करते हैं जो भी लोग पिछले दिन उनके संपर्क में आए हैं या मिले हैं वह अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं और अपने आप को आइसोलेट कर लें। उधर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी पत्नी के पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस नेताओं व नूरपुर (Nurpur) क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
- Advertisement -