Home » हिमाचल » Nurpur Bus Accident: जिंदगी की जंग हारा एक और मासूम, Pathankot के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
Nurpur Bus Accident: जिंदगी की जंग हारा एक और मासूम, Pathankot के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
Update: Monday, April 16, 2018 @ 11:54 AM
नूरपुर। School Bus Accident में घायल एक और मासूम ने दम तोड़ दिया है। घायल नितिश पठानिया (9) ने Pathankot के Private Hospital में अंतिम सांस ली। नितिश पठानिया पुत्र जसविंदर सिंह निवासी ठेहड़ हादसे में गंभीर घायल हुआ था और उसका इलाज Pathankot के एक निजी Hospital में चल रहा था। पर डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद नितिश पठानिया को नहीं बचाया जा सका। अब Nurpur School Bus Accident में दम तोड़ने वाले बच्चों की संख्या 24 हो गई है।
बता दें कि 9 अप्रैल को Himachal के मलकवाल में एक Private School Bus के 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 23 बच्चों सहित 27 की मौत हो गई थी। सात ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि सात की मौत नूरपुर अस्पताल में हुई। हादसे में चालक मदन लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, मास्टर नितिश पठानिया सहित 11 घायल थे। इसमें नितिश पठानिया की हालत गंभीर बनी थी। बजीर राम सिंह पठानिया मैमोरियल स्कूल की इस बस में कुल 38 सवार थे और छुट्टी के बाद घर जा रहे थे।