- Advertisement -
पटियाला। नियुक्ति पत्र (Appointment letter) की मांग पूरी न होने पर शहर के राजिंदरा अस्पताल की दो नर्स छठी मंजिल से कूद गईं। ये दोनों बीते 23 दिन से प्रदर्शन कर रही थीं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जख्मी नर्स का नाम कर्मजीत कौर औलख और बलजीत कौर खालसा है। दोनों आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं। कर्मजीत नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधान हैं।
दोनों ने एक वीडियो जारी कर मांग पूरी न होने पर गुरुवार को आत्महत्या की धमकी दी थी। लेकिन न तो प्रशासन और न ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (health Minister) ने उनसे बात की। घटना के वक्त 700 लोग अस्पताल परिसर में मौजूद थे। इनमें प्रशासन के अफसर के अलावा पुलिस के जवान भी शामिल हैं। नर्सों को बचाने के लिए सिर्फ एक मछली पकड़ने वाला जाल और दो इंच मोटा गद्दा बिछाया गया था।
पटियाला के राजेंद्रा हॉस्पिटल में पिछले काफ़ी समय से अपनी माँगों को लेकर हॉस्पिटल की नर्स धरने पर बैठी थी पर @capt_amarinder सरकार ने उन लोगों से कोई बात नहीं की आज दो नर्स हॉस्पिटल की बिल्डिंग से कूद गई हालत नाज़ुक है वाहेगुरु जी मेहर करन? pic.twitter.com/lr0mnBmePq
— ਨਰਿੰਦਰ ਕੌਰ ਭਰਾਜ (Narinder kaur ) (@NarinderKBharaj) February 28, 2019
आरोप है कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री (Punjab Health Minister) ब्रहृम मोहिंदरा से लेकर पुलिस और प्रशासन को पता था कि नर्स कूदने का कदम उठा सकती हैं। इसके बावजूद उन्हें रोका नहीं गया।
कर्मजीत ने एक हफ्ते पहले ही वीडियो जारी करके चेतावनी दी थी कि अगर गुरुवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में होने वाली मीटिंग में नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया, तो वे साथी नर्स के साथ कूदकर जान दे देंगी। मीटिंग में बात मांग न मानी जाने की बात पता चलते ही दोनों नर्सों ने अरदास पढ़ी और छलांग लगा दी। पहले बलजीत कूदी, जो जाल में फंस गई। फिर औलख कूदी।
- Advertisement -