Home » हिमाचल » IGMC की नर्सों ने पीडियाट्रिक्स के विभागाध्यक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
IGMC की नर्सों ने पीडियाट्रिक्स के विभागाध्यक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
Update: Sunday, September 2, 2018 @ 11:29 AM
शिमला। यहां के IGMC की 15 नर्सों ने पीडियाट्रिक्स के विभागाध्यक्ष पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसको लेकर नर्सो ने लिखित शिकायत IGMC के प्रधानाचार्य डॉ. रवि शर्मा को की है। इसकी कॉपी स्वास्थ्य सचिव, निदेशक स्वास्थ्य, IGMC के एमएस डॉ. जनकराज और नर्सिंग सुपरटेंडेंट को भेजी गई है। नर्सों ने मामले की जांच करने को कहा है।
नर्सों ने शिकायत में आरोप लगया है कि पीडियाट्रिक्स विभागाध्यक्ष उन्हें हर समय तंज कसते रहते हैं। नर्सों का आरोप है कि वे जब ड्यूटी पर आती है तो वह कहते हैं, ”तुम ड्यूटी पर आती हो, कपड़े चेंज करती हो, दो बार खाती-पीती हो और 6 घंटे बाद काम खत्म करके चली जाती हो। इतनी सैलरी लेती हो और कुर्सियां तोड़ती हो”।
उनका आरोप है कि विभागाध्यक्ष उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। हर समय उनकी बेज्जती करते रहते हैं। IGMC के प्रधानाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने कहा कि नर्सों की शिकायत पर मामले में जांच बिठा दी गई है। दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी। उनके बाद ही कार्यवाही की जाएगी।