- Advertisement -
कोलकाता। शादी के बाद विवादों में घिरी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां ने मुस्लिम कट्टरपंथियों (Muslim fanatics) की टिप्पणी पर जोरदार जवाब दिया है। नुसरत जहां ने कहा कि उन्होंने वही किया, जो उनके दिल ने उनसे कहा। नुसरत जहां (Nusrat jahan) के खिलाफ फतवा जारी करने वाले उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित जामिया-शेख-अल-हिंद मदरसे के मुख्य मौलवी मुफ्ती असद काजमी ने कहा कि वह शादी को मान्यता नहीं देते हैं।
इस पर नुसरत जहां ने कहा, ‘मैंने अपने ऊपर किसी भी प्रकार के फतवे के बारे में नहीं सुना है। हम विकास की राह में बढ़ते नए भारत के नागरिक हैं, जहां पर सभी परंपराओं और संस्कृतियों का सम्मान होना जरूरी है। भगवान के नाम पर क्यों लोगों को बांट दिया जाता है। हां, मैं एक मुस्लिम हूं और सेक्युलर भारत (Secular India) की नागरिक हूं। मेरा धर्म भगवान के नाम पर लोगों को बांटना नहीं सिखाता है।’
नुसरत ने यह भी कहा कि इस बात से किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बंगाली बोलना और माथे पर सिंदूर लगाना मेरी पसंद है। मेरा दिल जो कहता है, मैं वही करूंगी। मुझे इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि धर्म के नाम पर कौन क्या बोलता है। आखिरकार यह मेरी जिंदगी है और मुझे कैसे जीना है, इसका मेरे पास पूरा अधिकार है। नए जमाने की भारतीय महिला (Indian woman) को कैसे सशक्त होकर आगे कदम बढ़ाना है, इस बात की मुझे जानकारी है।’
- Advertisement -