- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट से चुनाव जीतने वाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने मंगलवार को कोलकता के सांसद के रूप में शपथ ली। हाल ही में शादी करने वाली इस बंगाली एक्ट्रेस ने शादी के बाद बिजी रहने के चलते संसद के पहले सत्र में शपथ नहीं ली थी, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को शपथ ली। उनके अलावा एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने भी संसद में शपथ ली। दोनों ने शपथ लेने के बाद स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद (Blessings) लिया। हालांकि, दोनों को पहले सत्र में शपथ न लेने के चलते ट्रोलिंग (Trolling) का भी सामना करना पड़ा था।
बता दें नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में शादी की। यही कारण था कि वह संसद के पहले सत्र में शपथ लेने नहीं पहुंच पाई थीं। यूजर्स का कहना है कि शादी और रिसेप्शन के लिए नुसरत जहां के पास समय है लेकिन संसद में शपथ लेने के लिए नहीं। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘जब आपको संसद सत्र के बारे में पता था, फिर तो शादी की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता था। ये हैं कोलकाता की सांसद। जो शादी में व्यस्त हैं। आप कैसे जिम्मेदारी निभा सकती हैं। वहीं, नुसरत की दोस्त मिमी चक्रवर्ती संसद में सूट में दिखीं। बता दें, नुसरत जहां ने 5 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी राखी है जिसमें राजनीतिक जगत के कई दिग्गज आ सकते हैं।
- Advertisement -