-
Advertisement
हिमाचल: श्री बालाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा में समझाया पोषण का महत्व
कांगड़ा। श्री बालाजी हास्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा (Shree Balaji Hospital And College Of Nursing Kangra) में न्यूट्रिशन डे यानी पोषण दिवस मनाया गया। दरअसल आज से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरूआत हो रही है। हस साल एक से सात सितंबर तक देश में पोषण सप्ताह मनाया जाता है। इस मौके पर बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा में बताया नवजात के लिए स्तनपान कितना जरूरी
पोषण दिवस पर कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने डाइट प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की डाइट प्रस्तुत की, जिसमें गर्भवती महिला का आहार, रिनल डाइट व बच्चों का आहार शामिल थे। छात्राओं ने चार्ट व पोस्टर बना कर पौष्टिक आहार का महत्व समझाया। अंत में विजेताओं ने काम घोषित किए गए।
इस मौके पर श्री बालाजी हॉस्पिटल के एमडी डॉ राजेश शर्मा (MD Dr Rajesh Sharma),डायरेक्टर कमल शर्मा ने स्वस्थ व पौष्टिक आहार का महत्व समझाया और छात्राओं को आगे बढ़ने और जागरूकता पूर्ण कार्यक्रम पेश करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसीपल मोनिका शर्मा, वीइस प्रिंसिपल वीपी ज्योति भारद्वाज व छात्राएं मौजूद रहीं।