-
Advertisement
Himachal: इस जिला में 28 को दिलाई जाएगी जिला परिषद और BDC सदस्यों को शपथ
सोलन। जिला परिषद सोलन (Zilla Parishad Solan) के नव निर्वाचित सदस्यों की बैठक 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां डीसी सोलन केसी चमन ने दी। उन्होंने कहा कि यह बैठक हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 86 की अनुपालना में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 की धारा 90 के तहत जिला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। बैठक डीसी कार्यालय सोलन (DC Office Solan) के बैठक कक्ष में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: #Sirmaur में जिप की चाबी एक निर्दलीय के हाथ, बीजेपी-कांग्रेस के हाथ 8-8 सीटें
खंड विकास समिति सोलन के नव निर्वाचित सदस्यों की बैठक 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां उपमंडलाधिकारी सोलन अजय यादव ने दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के उचित प्रावधानों के तहत इस बैठक में खंड विकास समिति सोलन (Block Development Committee Solan) के नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। बैठक 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे खंड विकास अधिकारी कार्यालय सोलन में आयोजित की जाएगी।