- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में ओबीसी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। इससे इस वर्ग से संबंधित होनहार बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। यह शब्द सीएम वीरभद्र सिंह ने ओबीसी कल्याण बोर्ड की बैठक संपन्न होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। सीएम ने कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय में इस प्रशिक्षण संस्थान को खोलने का उद्देश्य यह है कि यहां पर प्रशिक्षण देने वाले योग्य अध्यापक पहले से ही मौजूद होंगे और बच्चों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा।
वहीं इस बारे में सीपीएस नीरज भारती ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ओबीसी वर्ग के होनहार विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यह संस्थान खोला जाएगा। सरकार का यह प्रयास है कि ओबीसी वर्ग के गरीब बच्चों को यहां पर निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
भारती ने कहा कि इस संस्थान में आईएएस, एचएएस, एमबीबीएस के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ओबीसी वर्ग से सम्बंधित बच्चों को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने बच्चों को बाहरी राज्यों में भेजते हैं और उसमें काफी खर्च भी होता है। इस संस्थान के खुलने से ऐसे परिजनों को भी राहत मिलेगी। भारती ने कहा कि सरकार का पहला प्रयास होगा की यहां निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाये, किन्हीं कारणों से अगर यह संभव नहीं हो सके तो नाममात्र का शुल्क ही इस प्रशिक्षण संस्थान में लिया जाएगा। ओबीसी वर्ग द्वारा उनका आरक्षण कोटा बढ़ाकर 27 फीसदी करने की मांग पर सीएम ने कहा कि ओबीसी का आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग पर सरकार विचार कर रही है।
- Advertisement -