-
Advertisement
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों का ऐलान, याकूब खान बने महामंत्री
लेखराज धरटा/शिमला। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Cell) के पदाधिकारियों का शनिवार को ऐलान हो गया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल अहमद ने पदाधिकारियों की घोषणा की। मंडी (Mandi) के इमराना खान और चुराह से याकूब खान को महामंत्री (Mahamantri) घोषित किया है।
बिलाल अहमद ने मोहम्मद सुलेमान, फारूख भट, मुनीर अख्तर लाली, मोहम्मद अकरम, फैल मुहम्मद, इन्दु बाला और शमशाद अली को उपाध्यक्ष (Vice President) की जिम्मेदारी सौंपी है। इनके अलावा कामिल मोहम्मद, अब्दुल गनी, जीनत खान, सलीम और संजू शेख को सचिव (Secretary) बनाया गया है।
ये होंगे जिला अध्यक्ष
प्रदेश कोषाध्यक्ष आसिफ भट्ट होंगे, जबकि इल्मदीन को प्रवक्ता, सलीम को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। जाहिद अजीज कार्यालय सचिव और आरूष पठान आईटी संयोजक होंगे। नई टीम में चम्बा से मुनियान खान, कांगड़ा से बशीर खान, नूरपुर से कासमदीन, देहरा से वली महोम्मद, पालमपुर से आलमदीन, कुल्लू से इब्राहिम, मंडी से सितार मोहम्मद, सुंदरनगर से मोहम्मद आफताब, हमीरपुर से नजीर मोहम्मद, ऊना से बसीर मोहम्मद, बिलासपुर से मोहम्मद इमरान, सोलन से मोहम्मद आशिक, सिरमौर से मोहम्मद यामिन अली, महासू से आरिफ मोहम्मद और शिमला से रहमान जिला अध्यक्ष होंगे।