- Advertisement -
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी सिटी इलाके में लखनऊ-अयोध्या एचएच-28 हाईवे पर गुरुवार सुबह रिलायंस का एक तेल से भरा टैंकर (Oil tanker) पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी (Policeman) पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने लगे। इस दौरान टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। हादसे में सीएफओ आरके तिवारी, एफएसओ प्रभाकर पांडेय समेत करीब 12 लोग झुलस गए। सभी का अस्पताल में इलाज हो रहा है।
सीओ सदर बाराबंकी राजेश यादव के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली कि एक तेल से भरा टैंकर लखनऊ से फैजाबाद (Faizabad to Lucknow) जा रहा था, जिसके पलटने से आग लग गई है। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि हादसे से करीब तीन घंटे यातायात बाधित रहा, लेकिन अब सिटी के अंदर और हाईवे पर एक साइड के वाहनों को निकाला जा रहा है।
- Advertisement -