- Advertisement -
ऊना। कोरोनावायरस के इस काल में जहां कई सारी व्यवस्थाएं बदल चुकी हैं। वहीं इसी बदलाव की बयार में पेंशनर्स के लिए एक बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है। पेंशनर्स को हर साल अपने जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। जिसमें न केवल उनका धन खर्च होता था, बल्कि उन्हें मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता था। लेकिन अब बुजुर्गों को बहुत बड़ी राहत की सौगात मिलने वाली है। जिसके तहत उन्हें अब अपने जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए घर से बाहर कदम रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके अपने ही गांव में काम कर रहे डाककर्मी ऑनलाइन ही उनके जीवन प्रमाण पत्र को अपडेट करेंगे, ताकि उनकी पेंशन नियमित रूप से उन्हें मिलती रहे। गौरतलब है कि यह योजना न केवल प्रशासनिक और विभागीय पेंशनर्स के लिए होगी, बल्कि केंद्रीय और रक्षा पेंशनर्स समेत तमाम निगम, बोर्डों और निजी कंपनियों से पेंशन पा रहे पेंशनर्स को भी अब इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
- Advertisement -