- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। टूरिज्म विभाग (Tourism Department) का पुराना भवन जर्जर हो चुका है और अब खंडहर में तबदील होता जा रहा है। खंडहर बनते जा रहे इस भवन में अब भी विभाग के कर्मचारी परिवारों के साथ रह रहे हैं। भवन से न केवल इसमें रह रहे कर्मचारियों व उनके परिवारों को खतरा बना हुआ है, बल्कि आसपास के छोटे रिहायशी मकान भी खतरे की जद में हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत (Compalint) करने के बाद भी विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। रखरखाव के अभाव में इस भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं और इसकी छत भी जगह-जगह से गिर रही है।
इस भवन की सीवरेज पाइपें (Sewage Pipes) टूट चुकी हैं और सारी गंदगी खुले में बह रही है। इससे यहां लोगों का रहना दूभर हो रहा है। लोगों ने भवन को गिराने या फिर इसकी मरम्मत करवाने की मांग की है। बता दें कि विभाग का सोलन (Solan) बाइपास पर चंबाघाट में नया भवन बनने के बाद कार्यालय इसमें शिफ्ट हो गया। इसके बाद यह पुराना भवन रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुका है और खंडहर में तबदील होता जा रहा है।
- Advertisement -