Home»क्राइम / हादसा» दीवार ने छीना सुहाग; सूनी की गोद, खुद पहुंची गंभीर हालत में Hospital
दीवार ने छीना सुहाग; सूनी की गोद, खुद पहुंची गंभीर हालत में Hospital
Update: Wednesday, November 22, 2017 @ 10:59 AM
- Advertisement -
दीवार तले दबकर बाप-बेटे की मौत, मां गंभीर घायल
घुमारवीं। अनहोनी क्या होती है यह कोई देववंती से पूछे, जिसने अपना सुहाग खो दिया तो गोद भी सूनी हो गई। मामला यही तक नहीं रुका, खुद भी गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रही है। देववंती अपने पति सोनू राम के साथ उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के गांव गामा से यहां रोजी-रोटी की तलाश में आई थी, उसे क्या पता था कि एक दीवार उसकी जिंदगी की सारी खुशियां उससे छीनकर ले जाएगी। बहरहाल, होनी को कौन टाल सकता था, देववंती के साथ भी वही हुआ।
घुमारवीं के मल्यावर में पुराने मकान को गिराते वक्त हादसा
मामला घुमारवीं उपमंडल के साथ लगते मल्यावर गांव का हैं। गांव में दीवार गिरने से बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हुई है। मंगलवार सुबह मल्यावर में सुरेश कुमार पुत्र सुंमदा राम के पुराने मकान को गिराने के लिए सोनू राम व उसकी पत्नी देववंती यहां पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि उनके साथ 10 साल का उनका बेटा आकाश भी था। काम करते समय उन पर अचानक दीवार गिर गई, जिसके चलते सोनू राम व उसका दस वर्षीय बेटा आकाश और पत्नी देववंती इसकी जद में आ गए।
हादसे के बाद मौके पर मचे हो हल्ले के बीच लोगों की भारी भीड़ उमड़ आई और तुरंत राहत व बचाव कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सोनू राम व उसके बेटे आकाश की मौत हो गई, जबकि पत्नी देववंती को गंभीर हालात के चलते उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया है।