- Advertisement -
इंदौरा। बरसात का मौसम आते ही प्रदेश में सर्पदंश (Snake Bite) के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला जिला कांगड़ा (Kangra) के इंदौरा में सामने आया हैं। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत पड़ते गांव त्यौड़ा में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की सर्पदंश से मौत (Death) हो गई है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग (Old man) सुबह अपने खेतों में काम करने गया था। इस दौरान दोपहर को खेतों में काम करते समय बुजुर्ग को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान टेक चंद (65) पुत्र जैसी राम गांव त्योड़ा, डाकघर बसंतपुर, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है। मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -