- Advertisement -
लाहलड़ी गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी की सूचना देने वाले को पुलिस 20 हजार रुपए का नकद इनाम देगी। आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके लिए हमीरपुर पुलिस ने ईश्तहार तक जारी किए हैं। बता दें कि हमीरपुर के लाहलड़ी गांव में 7 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर आरोपी अजय कुमार ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद सदर हमीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अजय कुमार मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी अजय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। करीब 3 सप्ताह से पुलिस आरोपी की तलाश में दिन.रात जुटी हुई है। लेकिन अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाला हत्यारा अजय कुमार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है। 18 दिन बीतने के बाद भी हमीरपुर पुलिस आरोपी की धरपकड़ नहीं कर पाई है।
- Advertisement -