-
Advertisement

शिमला में बुजुर्ग से लूट, फर्जी सीआईडी अफसर ने गाड़ी में लिफ्ट दी और छीने 29 हजार
old man robbed in Shimla: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले सामने आते रहे हैं। इसी बीच शिमला में फर्जी सीआईडी ऑफिसर(fake CID officer) बनकर एक बुजुर्ग के साथ लूट का भी मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया है। आरोपी का नाम मिथुन है और वह कोटखाई का रहने वाला बताया जा रहा है और पीड़ित रोहड़ू का रहने वाला है।
बीमार पत्नी का इलाज करवाने आय़ा था बुजुर्ग
रोहड़ू निवासी 63 वर्षीय हरिलाल ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि वह 10 अप्रैल को अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाने आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) आया था। डॉक्टरों ने बीमार पत्नी को अस्पताल में दाखिल कर दिया। इसके बाद वह 11 अप्रैल को लक्कड़ बाजार (Lakkar Bazaar)से कंबल खरीदने चला गया। लक्कड़ बाजार आते वक्त एक व्यक्ति ने उन्हें लिफ्ट दी। जब वो गाड़ी बैठे तो खुद को सीआईडी में बताकर हरि लाल से गाड़ी चला रहे शख्स ने पैसों की मांग की और उसने जबरन 29 हजार रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं चलती कार से धक्का देकर बुजुर्ग को बाहर फेंककर आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद हरिलाल पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिथुन के खिलाफ पहले भी चोरी और ठगी के आरोप हैं। अब इन मामलों की दोबारा जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बुजुर्ग से ठगी की घटना कबूल कर ली है और माना जा रहा है कि उसने इस तरह की कई और वारदातों को अंजाम दिया है।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group