-
Advertisement
राह चलते बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, गई जान, चालक और सवार घायल
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के भगानी क्षेत्र के सिंघपुरा में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से राह चलते एक बुजुर्ग की मौत (Death) हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक और सवार भी घायल हुए हैं। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। इनमें से चालक की हालत गंभीर होने के बाद उसे पीजीआई रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: नाहन-शिमला एनएच पर कार्मेल स्कूल के पास पलटा सरिये से लदा ट्रक, दो घायल
जानकारी के मुताबिक सिंघपुरा निवासी पूर्णचंद (78) अपने घर की ओर जा रहे थे कि भगानी की तरफ से एक तेज रफ्तार बाइक ने पूर्णचंद को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पूर्णचंद मुंह के बल सड़क पर गिर गए। हादसे में चालक रामनाथ निवासी मानपुर देवड़ा व बाइक सवार धर्म सिंह भी घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) पहुंचाया गया, लेकिन घायल बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में घायल बाइक चालक को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group