- Advertisement -
शिमला। कोटखाई (Kotkhai) तहसील के ठियोग हटकोटी सड़क पर कोकुनाला के पास सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया। इस हादसे में आल्टो कार सवार एक 67 वर्षीय बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ (Death) दिया। वहीं दो अन्य लोग घायल (Injured) हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोकुनाला के समीप एक गाड़ी नं HP03-3013 आल्टो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 3 व्यक्ति बैठे थे। जिसमें पारस राम पुत्र चेवरी राम गांव ढंगवी तहसील कोटखाई उम्र 67 वर्ष की मौका पर ही मृत्यु हो गई और राजीव व नरेश इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिनको इलाज के लिये अस्पताल कोटखाई ले जाया गया है।
- Advertisement -