- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें एक बूढ़ा (Elderly) शख्स दो मासूमों को पहले तो शराब पिला रहा है इसके बाद वह बच्चों को बीड़ी (Bidi) भी पिला रहा है। इसके बाद वह बच्चों को गालियां (Abuse) देने भी सिखा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है। इस वीडियो में एक शिक्षामित्र बच्चों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करता नजर आ रहा है। मामले का वीडियो वायरल होने पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अतरौली के एसडीएम व बीएसए को जांच के निर्देश दिए हैं। गुरुवार सुबह दो लोगों को हिरासत (Arrested) में लिया गया है।
गांव के दो मासूम बच्चे शाम के समय खेलते हुए सोमवीर के खेत तक पहुंच गए। वहां चारपाई पर बैठ कर गांव के रहने वाले पाले राम, पुष्पेन्द्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति पहले से ही शराब पी रहे थे। तीनों लोगों ने वहां पहुंचे दोनों मासूम बच्चों को चारपाई पर बिठा लिया और उनको डिस्पोजल में देशी शराब और बीयर मिलाकर पिलाने की कोशिश करने लगे। बच्चों ने जब इससे इंकार किया तो युवकों ने उन्हें नमकीन का लालच दे कर जबरदस्ती शराब पिलाया। इतना ही नहीं, बल्कि उन लोगों ने बच्चों को बीड़ी भी पिलाया और फिर अभद्र गालियां सिखाने लगे। इस दौरान यहां मौजूद एक शख्स ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया।
- Advertisement -