-
Advertisement
HRTC में भी बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना, सात हजार कर्मी होंगे लाभांवित
हिमाचल पथ परिवहन निगम ( HRTC)में भी पुरानी पेंशन योजना( OPS) बहाल हो गई है। सुख सरकार के इस फैसले से एचआऱटीसी के करीब 7,000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस संबंध में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार( HRTC Managing Director Sandeep Kumar) की ओर से सभी मंडलीय व क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एचआरटीसी प्रबंधन ने मंडलीय व क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों को पेंशन को लेकर सरकार की ओर से जारी एसओपी से अवगत करवाया जाए, ताकि वे पुरानी या नई पेंशन योजना को चुनने के लिए अपने विकल्प का इस्तेमाल कर सके। सरकार के निर्णय अनुसार कर्मचारियों को 60 दिनों के भीतर पेंशन को लेकर अपना विकल्प देना होगा। साथ ही कर्मचारियों के मासिक एनपीएस कटौती को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जाहिर है प्रदेश में 20 साल के बाद ओल्ड पेंशन लौट आई है। राज्य सरकार की ओर से 4 मई को जारी अधिसूचनाओं और एक कार्यालय आदेश के जरिए नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस को पूरी तरह खत्म कर दिया है। ओल्ड पेंशन को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने सेंट्रल सिविल सर्विस पेंशन रूल्स 1972 में संशोधन किया है।
यह भी पढ़े:सूखे पेड़ों को चिन्हित करने व काटने के कार्य समय पर हो पूरा, 15 जून तक भेजें सूची