- Advertisement -
मंडी। सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामले में सरकार व प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 21 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड भी हासिल किया गया है। लेकिन इन सब के बीच में इस मामले में पीड़ित महिला व उसके परिजनों को अपनी जान का खतरा सता रहा है। महिला के दामाद योगराज शर्मा ने सोमवार को एसपी मंडी को एक ज्ञापन सौंप कर पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने का आग्रह किया है। बता दें कि बुजुर्ग महिला विधवा हैं व उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। ऐसे में उनकी सुध लेने वाला गांव में कोई नहीं है। बुजुर्ग महिला के दामाद योगराज ने बताया कि उनकी सास को गांव में प्रताड़ित करने का सिलसिला काफी समय से चला आ रहा था।
पीड़िता के परिजनों का मानना है कि उनके अपने ही रिश्तेदार बुजुर्ग महिला राजदेई की संपत्ति को हड़पने की फिराक में हैं, जिसके लिए ही उनके अपने रिश्तेदार उन्हें जान से मारने को तैयार हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक मंडी से उनके परिवार वालों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने का आग्रह किया है। वहीं, पुलिस ने भी पीड़ित महिला व उसके परिजनों को आवश्यक पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कही है। वहीं, पीड़ित परिवार के लोगों के अनुसार उनका देव आस्था में पूरा विश्वास है, लेकिन उनका आरोप है कि कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। पीड़ित बुजुर्ग के दामाद का आरोप है कि लोग किसी प्रकार के नशे में देवरथ का दुरुपयोग कर रहे हैं, जोकि गलत है। उन्होंने सरकार, जिला प्रशासन व सर्व देवता समिति से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है। इसके साथ ही उन्होंने मूल माहूंनाग के करदारों से सरकाघाट के देवता की सच्चाई पता करने की मांग भी की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
- Advertisement -