- Advertisement -
नई दिल्ली। डॉक्टर्स के द्वारा मृत (Dead) घोषित किए जाने के 10 घंटे के बाद एक महिला फिर से जिन्दा हो गई। डॉक्टर्स के मुताबिक़ महिला स्टेज 3 कोमा में चली गई थी। बताया जा रहा है कि महिला की हालत काफी गंभीर थी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल (Hospital) ना ले जाकर उसे घर पर ही आराम करने को कहा। लेकिन कुछ ही समय बाद महिला की सांसे बंद हो गई। डॉक्टर्स पुष्टि कर चुके थे। जिसके बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। लेकिन 10 घंटे के बाद महिला फिर से जिंदा हो गई।
मामला यूक्रेन (Ukraine) का है। यहां जीनिया नाम की एक 83 साल की महिला मौत के 10 घंटे के बाद फिर से जिंदा हुई। महिला की बेटी ने बताया- ‘शाम साढ़े सात बजे जब मैंने उनका माथा छुआ, तो वह गर्म था जिसका मतलब था कि वह जिंदा थी। इसके बाद हम उन्हें अस्पताल लेकर गए। वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने भी अपने 37 साल के करियर में ऐसा केस पहले कभी नहीं देखा। जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तो वह स्टेज 3 कोमा में थीं जिसका मतलब था कि जिंदा होते हुए भी जिंदा लाश जैसी थीं। हमने उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा और एक हफ्ते के अंदर ही वह कोमा से बाहर आ गईं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद जीनिया ने कहा- ‘मैंने स्वर्ग (Heaven) देखा और वहां जाकर अपने पिता को आवाज लगाई। मैं उनसे पूछा चाहती थी कि क्या उनके लिए वहां रहना आसान था। मैं उन्हें वहां महसूस कर पा रही थी और मुझे उम्मीद थी कि वह मुझसे मिलेंगे लेकिन, आंखें खोलते ही अपने आस-पास सफेद कपड़े पहने लोग देखे, जिन्हें देखकर पहले मुझे लगा कि वे फरिश्ते हैं, मगर ये तो डॉक्टर थे।’
- Advertisement -