- Advertisement -
सोनीपत। ओलम्पिक पदक (Olympic Medal) जीत कर देश का मान बढ़ाने वाले कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) भैंसवाल गांव से ताल्लुक रखते हैं। अपने करियर में जब भी योगेश्वर ने किसी बुलंदी को छुआ तो इस गांव के हर एक निवासी का भी सर गर्व से ऊंचा उठा। मगर आज इस गांव की एक अलग पहचान (Identity) भी बन चुकी है। दरअसल 2017 में सरपंची (Village Head) के चुनाव के दौरान शुरू हुए एक विवाद (Issue) ने इतना भयानक रूप ले लिया कि दो परिवारों की आपसी रंजिश (Mutual Rage) में अभी तक 6 लोगों की जान जा चुकी है।
ताजा मामले में भैंसवाल कला गांव में होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) और उनकी पत्नी की गोलियों से भूनकर कर निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं पास के ही एक गांव में सुरेंद्र नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या की खबर है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही होशियार के भाई की भी हत्या कर दी गई थी। पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दोनों कत्ल एक ही गिरोह ने किए हैं। आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मगर एक भी व्यक्ति को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है।
- Advertisement -