- Advertisement -
OMG: मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी रिलीज के लिए लगभग तैयार है। लेकिन रिलीज से ठीक पहले यह मूवी अपने एक गाने को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘Swag से स्वागत’ की। यूं तो सलमान के फैंस के बीच इस गाने ने अपनी धाक जमा रखी है, लेकिन अब खबर आ रही है कि सलमान और कटरीना पर फिल्माया गया यह गाना ओरिजिनल नहीं बल्कि चोरी किया हुआ है। आरोप के मुताबिक साल 2015 में डीजे कैच के गाने ‘द हॉर्न्स’ का म्यूजिक चुरा कर Swag से स्वागत गाना बनाया गया है। खैर, इस बारे में हम ज्यादा नहीं कहेंगे। आप खुद दोनो गाने देखें और फैसला करें कि Original क्या है और Copied क्या।
DJ Katch का The Horns:
सलमान का Swag से स्वागत:
- Advertisement -