- Advertisement -
शिमला। महाशिवरात्रि के दिन शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) के द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) को शिव का अवतार बताने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में बवाल मच गया है। कांग्रेस इसे लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ बता रही है तो मंत्री इस बयान पर अडिग हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंत्री के बयान पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress state president Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि यह बयान निंदाजनक है। मोदी की तुलना भगवान शिव से करना बीजेपी की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है। इस बयान से लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि मोदी ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है, जिससे उनकी तुलना भगवान शिव के साथ की जाए। उन्हें इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
शिमला जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विनीता वर्मा व शहरी उमा वर्मा ने बीजेपी महिला मोर्चा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अंधभक्ति में घिर गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शिव का अवतार बताने वाले सुरेश भारद्वाज को अपने इस बयान पर लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने हिंदुओं की शिव भक्ति को चोट पहुंचाने की कोशिश की है। जिला कांग्रेस महिला की दोनों अध्यक्षों ने बीजेपी (BJP) नेत्रियों की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा पर सोशल मीडिया में की गई टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि महिला होकर दूसरी महिला का अपमान करना बीजेपी का मूल चरित्र है। कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने बयान में ऐसी कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है, जिससे महिला मोर्चा को कही कोई मिर्ची लगे। उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज का बयान पूरी तरह से भगवान शिव के प्रति धर्म की आस्था पर प्रहार है, जिसे कदापि सहन नहीं किया जा सकता।
- Advertisement -