- Advertisement -
हमीरपुर। हमीरपुर डिवीजन में सबसे बड़ी पेयजल स्कीम के तहत हर घर मेंनल से जल पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। लंबलू कल्लर पुरोहता पेयजल स्कीम के पूरे होने पर 31 हजार की आबादी को जल जीवन मिशन के तहत फायदा मिलेगा। स्कीम के तहत ब्यास नंदी से सीधा पानी लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। वर्ष 2019 में 38 करोड की लागत से तैयार की जा रही पेयजल स्कीम के तहत दो हजार से ज्यादा नल लगाए जाएंगे।
हमीरपुर जिला के भोरंज के साथ लगते दर्जनों गांवों को गर्मियों के दिनों में पेजयल समस्या गहरा जाती थी और प्राकृतिक स्त्रोत कम होने से पानी की आपूर्ति करना दिक्कतों भरा बन जाता है लेकिन आईपीएच विभाग के द्वारा अब जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणोंकी समस्या पर विराम लगेगा।
- Advertisement -