- Advertisement -
हमीरपुर। बीसीसीआई के पूर्व में अध्यक्ष रहे अनुराग ठाकुर (BCCI Ex Chief Anurag Thakur) ने एमएस धोनी के मुद्दे पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा है कि बीसीसीआई को अब कोर्ट (Court) द्वारा दी गई टीम चला रही है, यह उनको तय करना है कि इस मुददे पर क्या करना है। अनुराग ने इसके साथ ही ये जरूर कहा है कि आज दुनिया में क्रिकेट के सबसे सशक्त संगठन का ऐसा हाल क्यों है । अनुराग ने ये बात मोदी सरकार में वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा हमीरपुर पहुंचने पर कही।
याद रहे कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एमएस धोनी (MS Dhoni) के बलिदान बैज वाले ग्लव्स मामले में आईसीसी ने करारा झटका दिया है। आईसीसी (ICC)ने बीसीसीआई से कहा कि धोनी ने नियमों का उल्लंघन किया है। वह ग्लव्स पर कोई निजी मैसेज नहीं लिख सकते हैं। आईसीसीने एमएस धोनी को उस ग्लव्स को पहनकर विकेटकीपिंग करने की इजाजत नहीं दी है, जिसमें बलिदान बैज का निशान है। धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह ग्लव्स पहनकर उतरे थे।
- Advertisement -