Home » देश-दुनिया » सरकारी दफ्तर में On Duty लगे ठुमके, महिला व पुरुष कर्मचारियों ने किया Dance …
सरकारी दफ्तर में On Duty लगे ठुमके, महिला व पुरुष कर्मचारियों ने किया Dance …
Update: Wednesday, April 18, 2018 @ 8:25 PM
On Duty Party in Government Office: देवास (मध्य प्रदेश)। On Duty Party …. ऐसा शायद ही कहीं सरकारी या प्राइवेट संस्थान में होता है, लेकिन हम आपके लिए जो खबर लाए हैं, यह सच है और एक Government Office की है। यहां काम भी हो रहा है और नाच गाना भी। जी हां, Madhya Pradesh के देवास में महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय में पार्टी हुई और ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने जमकर ठुमके भी लगाए।

Social Media पर Viral Video में पुरुष कर्मचारी महिला कर्मियों के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं।
वहीं Video Viral हो जाने के बाद DM आशीष सिंह ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। DM ने कहा कि जांच में अगर यह आरोप सही पाए गए कि काम के वक्त Dance किया गया है तो एक्शन जरूर लिया जाएगा।