- Advertisement -
नई दिल्ली। अयोध्या ज़मीन विवाद मामले (Ayodhya case) में मुस्लिम पक्ष (Muslim side) के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में मामले की सप्ताह में 5 दिन सुनवाई (Hearing) पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा, ‘यह अमानवीय है, सुनवाई में जल्दबाज़ी नहीं की जा सकती।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसे चलता रहा, मुझे मजबूरन केस छोड़ना पड़ेगा।’ इस पर मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) ने कहा, ‘हमने आपकी चिंताओं को दर्ज कर लिया है, हम आपको जल्द जानकारी देंगे।’
हफ्ते में 5 दिन सुनवाई करने के मसले पर कोर्ट का मानना है कि इससे दोनों पक्षों के वकीलों को अपनी दलीलें पेश करने का वक्त मिलेगा और जल्द ही इस पर फैसला आ सकेगा। गुरुवार को केस की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर की बेंच ने वकीलों को हैरान कर दिया, जब उन्होंने कहा कि वे इस केस की रोजाना सुनवाई करेंगे। बता दें कि मध्यस्थता पैनल द्वारा मामले का समाधान नहीं निकलने के बाद कोर्ट 6 अगस्त से सुनवाई कर रहा है। यह नियमित सुनवाई तब तक चलेगी, जब तक कोई नतीजा नहीं निकल जाता।
- Advertisement -