-
Advertisement
हिमाचल में फेल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की हुई ऑन स्क्रीन चेकिंग
शिमला। एचपीयू (HPU) की ओर से यूजी के परिणाम घोषित किए गए हैं। इसमें 80 फीसदी छात्र फेल हैं। इसका छात्र विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में ऑन स्क्रीन मूल्यांकन प्रक्रिया को जांचा गया। मगर इसमें कोई कमी सामने नहीं आई है। अब जिन कॉलेजों का परिणाम (Result) खराब आया है उनमें दस दिन में हर विषय की 50-50 पुस्तिकाओं को ऑनलाइन (Online) चेक किया जाएगा। इस संबंध में अधिष्ठाता अध्ययन प्रो कुलभूषण (Kulbhushan) की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी ने चार घंटे तक खराब रिजल्ट वाले कॉलेजों के तीन सौ छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को चेक किया गया। वहीं यह भी निश्चित किया गया कि कोई प्रश्न बिना मार्किंग तो नहीं रहा है। अब कमेटी ने जांच को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में बेरोजगार बीएड यूनियन ने जेबीटी टेट पर शिक्षा विभाग से मांगा जवाब
इसमें 90 फीसदी से अधिक फेल छात्रों के हर विषय को अलग शिक्षक से मूल्यांकन कराया जाएगा।इसमें अधिक अंतर पाया गयाए तो तीसरे शिक्षक से मूल्यांकन कराया जाएगा। दूसरी और तीसरी चेकिंग की औसत देखी जाएगी। यदि इसमें और पहली ऑनलाइन जांची उत्तर पुस्तिकाओं में दिए अंकों में अधिक अंतर मिला तो अगला कदम तय किया जाएगा। जांच प्रक्रिया 10 दिन में पूरी होगी। एचपीयू प्रशासन ने पुनर्मूल्यांकन का परिणाम 31 जनवरी से पहले देने की समय सीमा तय की है। फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व आधार पर एचपीयू इसका रिजल्ट देगा।प्रथम वर्ष में फेल विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित होने तक यूजी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई जारी रखने की अनुमति रहेगी। इसके लिए उनसे एक शपथ पत्र लिया जाएगा। इस शपथ पत्र में विद्यार्थी को लिखकर देना होगा कि यदि पुनर्मूल्यांकन में वह पास नहीं होता हैए तो उसे प्रथम वर्ष की ही परीक्षा देनी होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group