- Advertisement -
नशे की गिरफ्त में फंसे युवा पैसों के लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। चोर अब दिन के उजाले में ही लोगों की आंखों में धूल झोंक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को मंडी शहर में भी सामने आया जहां एक युवक ने शहर के स्कूल बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान के गल्ले से सारी की सारी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चला। कैमरे में युवक मास्क पहने हुए दुकान में किसी को न पाकर मौका देखते ही चोरी की घटना को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बारे में मिठाई की दुकान के मालिक ने पुलिस थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर को तलाशने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।
- Advertisement -