- Advertisement -
कांगड़ा। होली की रात कांगड़ा स्थित सहगल ज्वैलर्स (Sehgal Jewelers) की दुकान में लाखों की चोरी हुई है। चोरी करने वाले सोने के सारे सामान को ले उड़े हैं। चोरी का पता बुधवार सुबह उस वक्त चला जब दुकान मालिक अजय सहगल अपनी दुकान (Shop) पर पहुंचे तो उन्होंने ताले टूटे हुए पाए। जब वह भीतर पहुंचे तो सोने के सामान के लिए बनाई गई सेफ में चोरों ने गैस कटर से छेद किया हुआ था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सारी सूचना जुटा ली है। फॉरेंसिक टीम (Forensic team) को भी मौके पर बुलाया गया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि अजय सहगल का घर भी दुकान के पीछे ही है, फिर भी किसी को इसका पता नहीं चल पाया। चोरी करने वाले सीसीटीवी व उससे जुड़ा सारा सामान भी साथ ले गए हैं ताकि कोई सुबूत ना बचे।
- Advertisement -