- Advertisement -
नई दिल्ली/काठमांडू। एक तरफ नेपाल चीन के इशारे पर भारत के साथ विवाद मोल लेने की फिराक में हर वो कदम उठा रहा है, जो दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारत नेपाल को तोहफा देने में लगा हुआ है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर भारत (India) ने नेपाल सरकार और वहां के 30 ज़िलों में काम करने वाले विभिन्न एनजीओ को 41 ऐम्बुलेंस व 6 स्कूल-बस बतौर उपहार दी हैं। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक भारत ने नेपाल को 1994 से अब तक करीब 823 ऐम्बुलेंस गिफ्ट की हैं।
Government of India gifts 41 ambulances and 6 school buses to government and not-for profit organizations in 30 districts of Nepal. Details may be seen at: https://t.co/nbtWQGfysH pic.twitter.com/XgRT32OvKv
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) October 2, 2020
इससे पहले भारत ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेपाल (Nepal) को 30 एंबुलेंस (Ambulance) और छह बस (Bus) उपहार में दिए थे। इनका इस्तेमाल नेपाल के विभिन्न अस्पतालों, गैर-लाभकारी धर्मार्थ संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा किया जाएगा। एंबुलेंस और बसों को सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में नेपाल के साथ भारत की साझीदारी की प्रतिबद्धता के जताने के लिए उपहार में दिया गया।
भारतीय दूतावास ने एक बयान में यहां कहा कि यह भारत-सरकार के सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में नेपाल के साथ साझेदारी करने की भारत की प्रतिबद्धता को दिखाता है। हजारों नेपाली लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का विस्तार और हजारों छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने अब-तक नेपाल में विभिन्न अस्पतालों, गैर-लाभकारी धर्मार्थ संगठनों और 77 जिलों के शैक्षणिक संस्थानों को 823 एम्बुलेंस और 160 से अधिक बसें प्रदान की हैं।
- Advertisement -