- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है> आजादी के बाद पहली बार हिमाचल में स्वतंत्रता दिवस समारोह सामाजिक दूरी में रहकर आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हिमाचल प्रदेश में समारोहों का आयोजन किया गया । राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन कुल्लू में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की। इसी तरह प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर जिला व उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तिरंगा फहराया। कुल्लू में आयोजित कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना महामारी से उभरकर बाहर आ सके इस बात की कामना की। इससे पहले उन्होंने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया व तिरंगा फहराया। कोरोना संकट के चलते इस मर्तबा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का धन्यान रखा गया था।
- Advertisement -