- Advertisement -
नाहन। प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु मां के चरणों में दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। सोने-चांदी से लेकर लाखों रुपए की नकदी महामाया के खजाने में जमा हो चुकी है। दूसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने 8 लाख 90 हजार की नगदी के अलावा 865 ग्राम चांदी मां को अर्पित की। पहले नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने 12 लाख 49 हजार 945 रुपए की नकदी के साथ-साथ 6 किलो 335 ग्राम चांदी और 33 ग्राम 200 मिलीग्राम सोना मां के चरणों में चढ़ाया था।
दो दिन में माता के चरणों में 21 लाख 40 हजार 930 रुपए माता के चरणों में चढ़ाए गए। उधर, एसडीएम नाहन एवं सहायक आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर विवेक शर्मा बताया कि महामाया माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्र मेले के दूसरे दिन तक लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन तक श्रद्धालुओं ने 21.41 लाख रुपए की नगद राशि, 33 ग्राम 200 मिलीग्राम सोना व 7 किलो 200 ग्राम चांदी चढ़ाई गई। मेले के पहले दिन लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने माता की पिंडी के दर्शन किए थे।
- Advertisement -