- Advertisement -
नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक (243) और ओपनर मुरली विजय के 155 रन की बदौलत भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित कर दी। मैच के दूसरे दिन लंच के बाद का खेल श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों की ओर से स्मॉग की शिकायत के कारण खेल बार-बार बाधित हुआ। कोहली और विजय के अलावा भारत के लिए रोहित शर्मा ने भी 65 रन की पारी खेली। 127.5 ओवर के बाद भारतीय पारी जब घोषित की गई, उस समय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 9 और रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर नाबाद थे।
जवाब में चाय के समय श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 18 रन है. दिलरुवान परेरा 12 और मैथ्यूज 4 रन पर नाबाद हैं.दिमुथ करुणारत्ने (0) और धनंजय सिल्वा (1) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.
भारत के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका टीम को पारी की पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने (0) का विकेट गंवाना पड़ा। उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से कैच कराया। पारी का दूसरा ओवर ईशांत शर्मा ने फेंका जिसमें दिलरुवान परेरा ने दो चौके जमाए।
विकेट पतन: 42-1 (धवन, 9.6), 78-2 (पुजारा, 20.2),,361-3 (मुरली, 85.6), 365-4 (रहाणे, 87.3), 500-5 (रोहित शर्मा, 117.5), 519-6 (अश्विन, 122.4), ,523-7 (विराट, 125.3)
- Advertisement -