- Advertisement -
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने अपनी किताब ‘द बेयरफुट कोच’ (The Barefoot Coach) में लिखा है कि 2013 आईपीएल में ड्रॉप किए जाने के बाद पेसर श्रीसंत (Sreesanth) ने सबके सामने कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और उन्हें गाली (abused) दी थी। अप्टन ने आगे लिखा कि गिरफ्तार होने से 24 घंटे पहले श्रीसंत को बुरे बर्ताव के कारण बर्खास्त कर घर भेज दिया गया था। पैडी अप्टन के इस आरोप पर श्रीसंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते इस आरोप को पूरी तरह गलत बताया है।
इन आरोपों का कहना है कि अप्टन का आरोप झूठा है और वो झूठ बोल रहे हैं। मैंने द्रविड़ को कभी भी गाली नहीं दी। मैंने हमेशा अपने साथी खिलाड़ियों का सम्मान किया है। मुझे ये जानकर बुरा लग रहा है क्योंकि पैडी अप्टन दूसरों को खुश करने के लिए इस तरह ही हरकतें कर रहे हैं। बता दें कि अप्टन ने अपनी किताब में लिखा कि श्रीसंत के बार-बार खराब व्यवहार जिसमें अन्य चीजों में टीम के सामने धब्बा लगाना भी शामिल था, इस वजह से हमने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैडी अप्टन ने कहा कि श्रीसंत का गुस्सा असाधारण था। उन्होंने किताब में लिखा कि साल 2013 में टीम को श्रीसंत, अजीत चंदेला और अंकित चव्हाण की संदिग्ध गतिविधियों का पहले से ही अंदाजा था।
- Advertisement -