-
Advertisement
कांगड़ा के तरसूह में युवक हत्या मामले में एक गिरफ्तार, दोनों में देर रात तक हुई थी फोन पर बात
कांगड़ा। जिला कांगड़ा (Kangra) के तरसूह (Tarsuh) में एक युवक की हत्या के मामले (Murder Case) में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार युवक मृतक का पड़ोसी बताया जा रहा है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग (Love Affairs) बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार तरसूह में आज यानी गुरुवार सुबह एक युवक का जंगल में खून से लथपथ शव मिला था। शव मिलने की सूचना पंचायत प्रधान सुनील दत्त व उपप्रधान अश्वनी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:कांगड़ा के तरसूह में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से दहशत
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की थी। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रमन कुमार तरसूह निवासी के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक युवक और आरोपी एक साथ पहले पेंटर का काम करते थे। जब पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल (Call Detail) खंगाली तो आरोपी से उसकी बीती रात को ही लंबी बात होने की बात सामने आई। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों युवक देर रात तक एक साथ थे। जिस आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक ऋषि कुमार को हिरासत में लिया और धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतक युवक को मारने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी ने अभी तक गुनाह कबूल नही किया हैए लेकिन साक्ष्य के आधार पर सच को सामने लाया जाएगा। मृतक सिर और मुंह में काफी खून निकला हुआ था और पुलिस यह भी जानने में जुटी है कि मृतक की हत्या कैसे और किस से की गई। मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।
पहले एक साथ करते थे पेंटर का काम
जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों युवक रमन कुमार और ऋषि कुमार एक साथ पेंटर का काम करते थे। करीब तीन साल तक दोनों कांगड़ा क्षेत्र में कई जगह एक साथ काम कियाए लेकिन उसके बाद उनमें प्रेम प्रसंग के अनबन हो गई और दोनों ने अलग अलग काम करना शुरू कर दिया। रमन कुमार पिछले एक माह से घर पर ही था और शुक्रवार को एक ठेकेदार के पास काम करने जाने वाला था। रमन की हत्या के बाद जब सुबह पंचायत के लोगों का घटना स्थल पर जमावड़ा लगा तो तब भी आरोपी ऋषि कुमार कुमार दूर से यह सब देख रहा था।