- Advertisement -
कुल्लू। पुलिस (Police) का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बंजार (Banjar) पुलिस की टीम ने सब्जी मंडी के समीप गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 4 किलो 766 ग्राम चरस बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक जब बंजार पुलिस की टीम सब्जी मंडी के समीप गश्त पर थी, इस दौरान एक व्यक्ति पैदल चल रहा था, जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 4 किलो 766 ग्राम चरस (Charas) बरामद की। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू (Kullu) जिला में विभिन्न जगह पर पुलिस ने नाकाबंदी और गश्त बढ़ाई है, ऐसे में चरस तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।उन्होंने कहा कि बंजार पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 4 किलो 766 ग्राम चरस बरामद की है, जिसमें गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र कुमार बंजार निवासी के रूप में हुई है। चरस तस्कर को कोर्ट (Court) में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उसने चरस कहां से खरीदी थी और किस को इसकी सप्लाई देनी थी, इस बात की छानबीन की जाएगी।
- Advertisement -