- Advertisement -
पांवटा साहिब। पुरुवाला पुलिस थाना के तहत सिंघपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 24 बोतल देसी शराब के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी दुकान में शराब के अवैध धंधे में जुटा है। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। दुकान की तलाशी के दौरान पुलिस में दुकान से दो पेटी देसी शराब संतरा मार्का बरामद की। इसका आरोपी नेत्र सिंह निवासी की किल्लोड कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुरुवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -