- Advertisement -
कुल्लू/धर्मशाला। नशे के खिलाफ प्रदेश पुलिस (Police) का अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत पुलिस ने कुल्लू (Kullu) में एक नशे के बड़े सौदागर (जिसके पास नशे के सामान के अलावा भारी मात्रा में क्रिस्टल (Crystal) बरामद हुआ है) को दबोचा है। वहीं, कांगड़ा (Kangra) जिला के डमटाल (Damtal) में एक व्यक्ति को हेरोइन (Heroine) सहित हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। कल दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी कुल्लू (SP Kullu) शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में भुंतर पुलिस की एक टीम ने जिला कुल्लू के नरैश गांव में जाकर एक व्यक्ति के घर पर दस्तक दी और घर की तलाशी के दौरान पुलिस (Police) को चरस (Charas), अफीम, नकदी और अवैध रूप से क्रिस्टल बरामद हुआ है।
एसपी कुल्लू (SP Kullu) ने बताया कि उनकी टीम ने पीपलागे क्षेत्र के नरैश गांव में रूपेश पुत्र केबू के घर से तलाशी के दौरान पहले 215 ग्राम चरस और 117 ग्राम अफीम व 41 हजार 120 रुपए नगद बरामद किए। उसके बाद जब तलाशी अभियान को जारी रखा तो रूपेश के दूसरे घर से 268 किलो 185 ग्राम क्रिस्टल (Crystal) बरामद किया है। क्रिस्टल (Crystal) एक विशेष प्रकार का पत्थर होता है जो काफी महंगा बिकता है।
पुलिस (Police) ने व्यक्ति के घर से बरामद किए गए नशीले पदार्थों और क्रिस्टल (Crystal) को अपने कब्जे में लेकर रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है। शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने रूपेश के खिलाफ अंडर सेक्शन 18 एनडीपीएस 20 एक्ट, आईपीसी, वन अधिनियम, माईनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नशीले पदार्थ और क्रिस्टल (Crystal) के साथ पकडे़ गए रूपेश नाम के शख्स को शुक्रवार को जज के समक्ष पेश किया जाएगा।
वहीं, दूसरे मामले में जिला कांगड़ा (Kangra) के तहत डमटाल पुलिस थाना के अंतर्गत छन्नी में पंजाब के पठानकोट के निवासी एक युवक से बाइक में छिपा कर रखी गई 8.04 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी (DIG) संतोष पटियाल के दिशानिर्देशों पर नशे के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस ने छन्नी में बाइक की डिक्की से 8.04 ग्राम हेरोइन बरामद की।
इस संदर्भ में थाना डमटाल में आरोपी राहुल कुमार निवासी वार्ड नंबर 26, रविदास चौक, ढांगुपीर, तहसील व जिला पठानकोट (पंजाब) के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 61.85 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -