- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला में आज नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिस ने 2000 रुपए और 500 रुपए के करीब 2 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े हैं। पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक लोअर बाजार में एक दुकान के सामने एक युवक अपनी जेबों में 2000 रुपए के नोटों को डाल रहा था। उस दौरान वहां पर एक जागरूक व्यवसायी ने उसे देख लिया और उसे अंदेशा हुआ कि ये नकली नोट अपनी जेब में डाल रहा है। उस जागरूक नागरिक कर्मचंद भाटिया ने जैसे ही उस युवक से पूछताछ की तो वह युवक करीब 27 हजार रुपए के नकली नोट वहीं छोड़कर भाग गया।
उक्त व्यक्ति ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। भाटिया ने व्हाट्सएप पर इसकी सूचना तुरंत शिमला पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने हरकत में आते हुए माल रोड़ पर उस युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने युवक के कब्जे से एक लैपटाप भी बरामद किया है। पुलिस युवक के लैपटाप की भी जांच कर रही है।
पुलिस को अंदेशा है कि इस युवक ने कहीं इसी लैपटाप में तो नकली नोट तैयार नहीं किए हों। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि वह नकली नोट कहां से लाया और यहां किसको देने जा रहा था। पुलिस ने युवको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -