- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में सड़कों और बाजारों में सरेआम घूम रहे लावारिस पशु आए दिन किसी ना किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं, जिस कारण अभी तक कई लोग बुरी तरह से घायल हुए तो कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई है। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के सुंदरनगर शहर के मुख्य बाजार भोजपुर में सामने आया है। वहीं, इस घटना का वीडियो व्हाट्सएप पर भी खूब वायरल हो रहा है। घटना में भोजपुर बाजार में स्थित म्यूजिक वर्ल्ड शोरूम के बाहर दो युवक अपनी बुलेट बाइक पर बैठे हुए थे।
इसी दौरान सिनेमा चौक की ओर से आ रहे दो लावारिस बैलों में भिडंत हो गई। बैलों के बीच भिडंत इतनी खतरनाक हो गई कि टक्कर लगने के कारण एक बैल युवकों पर गिर गया। इस कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई और युवकों द्वारा भागकर जान बचाई गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में दोनों युवकों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन युवकों के मोटसाइकिल को लगभग 20 हजार का नुकसान पहुंचा है। बता दें कि भोजपुर सुंदरनगर शहर का सबसे मुख्य और व्यस्त बाजार है और इस बाजार में प्रतिदिन खरीददारी करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रहती है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन और नगर परिषद सुंदरनगर से इन आवारा पशुओं की व्यवस्था करने की जोरदार मांग की है।
- Advertisement -