- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल में टेलीविजन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। इसके चलते टीवी महंगे हो गए हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर के पुराने टीवी को लेकर परेशान हैं तो उसे बदलने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 1500 रुपए खर्च कर अपने टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं। यही नहीं, आप अपने टीवी को मोबाइल फोन से भी कनेक्ट कर सकेंगे।
इसके लिए आपको एक HDMI टू AV कनवर्टर, क्रोमकास्ट या एनीकास्ट और एक 3 पिन ऑडियो-वीडियो केबल की जरूरत होगी। आपको HDMI टू AV कनवर्टर के लिए 600 रुपये और क्रोमकास्ट के लिए 800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।वहीं केबल आपको 100 रुपये में मिल जाएगा। HDMI टू AV कनवर्टर की जरूरत इसलिए है क्योंकि CRT टीवी में HDMI पोर्ट नहीं होता है। आपको केबल को HDMI टू AV कनवर्टर से कनेक्ट करना होगा। फिर HDMI टू AV कनवर्टर में क्रोमकास्ट को कन्वर्ट करें। क्रोमकास्ट और HDMI टू AV कनवर्टर को पावर मिलते ही आपका टीवी स्माट्र बन जाएगा। फिर आप चाहें तो मोबाइल में सेटिंग को ओपन कर उसे क्रोम कास्ट से कनेक्ट करें। इसके लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी की जरूरत होगी।
- Advertisement -