Home » हिमाचल » महज 14 हजार रुपए खर्च कर अपने घर पर बनाएं मुफ्त बिजली
महज 14 हजार रुपए खर्च कर अपने घर पर बनाएं मुफ्त बिजली
Update: Thursday, September 13, 2018 @ 10:21 AM
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोग महज 14 हजार खर्च कर अपने घर पर ही मुफ्त की बिजली बना सकते हैं। बस इतने रुपए खर्च करने पर आपको बिजली के बिल से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। यह मुमकिन होगा केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली 80 फीसदी सब्सिडी से।
बुधवार को यहां मीडिया से चर्चा करते हुए हिमऊर्जा विभाग के सीईओ आशुतोष गर्ग ने बताया कि कुल 60 हजार रुपए के रूफटॉप सोलर प्लांट पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 80 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। इसके चलते प्लांट की कीमत 14 हजार हो गई है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा प्लांट के लिए सरकार ने 47 प्रायवेट वेंडर फाइनल कर दिए हैं। ये प्रायवेट वेंडर लोगों के घरों की छतों पर सोलर प्लांट तैयार कर देंगे।
पहले लेनी होगी बिजली बोर्ड से मंजूरी
उन्होंने कहा कि हिमऊर्जा ने इस साल 8 मेगावाट की क्षमता तक रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक मात्र एक मेगावाट ही लग चुका है। गर्ग ने कहा कि रूफ टॉप स्थापित करने के लिए लोगों को पहले बिजली बोर्ड से एनओसी लेगी पड़ेगी। उसके बाद ही किसी भी चयनित प्रायवेट वेंडर के माध्यम से इसे लगा सकेंगे।